Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सलेमपुर गांव में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, करीब एक दर्जन लोग घायल, कई रेफर

सलेमपुर गांव में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, करीब एक दर्जन लोग घायल, कई रेफर

रुड़की।
रुड़की ग्राम सलेमपुर राजपूताना में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से कुछ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर राजपूतान में एक पक्ष द्वारा अपने घर के बाहर दीवार का निर्माण किया जा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग दीवार खड़ी करे जाने का विरोध करने लगे। काफी बीच-बचाव के बाद भी दोनों पक्ष नही माने ओर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें करीब दोनों पक्षों के 10 लोगों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिनमें से कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से मामले की जानकारी ली और मौके पर झगड़े की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share