रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) निजी फिटनेस सेंटर खोले जाने के विरोध में आगामी 29 नवंबर को प्रदेश में चक्का जाम रहेगा। इस चक्का जाम को ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, टैंपो ओर ई-रिक्शा यूनियन का समर्थन हैं। सभी वाहन संचालक और चालक अपने वाहनों को खड़ा करके विधनसभा का घेराव करेंगे।
आज रुड़की में ट्रक यूनियन के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोट्र्स कांग्रेस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ‘सम्राट’ ने कहा कि वाहनों के फिटनेस टेस्ट का कार्य अब निजी कंपनी को दे दिया हैं, जिन्होंने सेंटर डोईवाला में खोला हैं। पहले यह प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में होता था। उन्होंने बताया कि यह निजी फिटनेंस सेंटर डोईवाला में खोल दिया गया। कहा कि पहले जिस वाहन की फिटनेस तीन हजार में हो जाती थी, अब वह दस हजार रुपये से अधिक में हो रही हैं। अगर रुड़की की बात की जाये, तो यहां से फिटनेस सेंटर की दूरी 70 किमी हैं, जहां एक बार में चार्ज होने के बाद भी ई-रिक्शा का पहंुचना संभव नहीं है। इसके साथ ही आॅटो का परमिट 10 से 12 किमी होता हैं, वह इतनी दूरी कैसे तय कर सकता हैं। इतनी ही दूरी प्रदेश के अन्य स्थानों से भी वहां तक पहंुचने में तय करनी होगी। वहीं उन्होंने बताया कि इतनी दूरी पर जाने के लिए 2 से 3 टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो पीली टेप मार्केट में 500 रुपये की हैं, वह वहां 1500 रुपये की लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही हर बार स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य किया है, जो कि 6 हजार रुपये का हैं। वहीं टायर में हल्का कट आने पर गाड़ी पास नहीं होगी, जो गलत हैं। उन्होंने बताया कि डीजल के दस साल पुराने वाहनों को बंद करने का भी विरोध किया जायेगा, इन्हें सीएनजी में कनर्वट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही भगवानपुर से बहादराबाद जाने वाले मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोला जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन सब मागों के विरोध में आगामी 29 नवंबर को प्रदेश में चक्का जाम रहेगा। सभी वाहनों के संचालक और वालक विधानसभा का घेराव करने देहरादून जायेंगे। प्रेसवार्ता मंे रुड़की ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से सलमान, रुड़की थ्री व्हीलर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष देशराज सैनी, रुड़की हरिद्वार बस यूनियन से सुधीर कुमार, रुड़की एम्बुलेंस से बिट्टू शर्मा, भारतीय ई-रिक्शा चालक कामगार संघ से मुमताज अब्बास नकवी, रुड़की टैक्सी यूनियन से प्रीतम शर्मा, रुड़की बहादराबद मिनी बस यूनियन से मनोज गिरी, रुड़की लक्सर बस यूनियन से योगेश चैधरी मौजूद रहे।