रुड़की।  ( बबलू सैनी ) अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से नगर निगम कार्यालय पर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया और रैली के रुप में सिविल लाईन होते हुए जेएम कार्यालय पहंुचकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने राजस्थान में दलित छात्र इन्द्र मेघवाल की शिक्षक द्वारा पिटाई के दौरान हुई मृत्यु एवं शिक्षिका अनिता रंेगर की उधार के पैसे मांगने पर दबंगों

द्वारा पेट्रोल डालकर जलाकर मारने, कभी पानी का घड़ा छूने, कभी चक्की को छूने, कभी घोड़े पर बैठकर घुड़ चढ़ी करने तो कभी अभिवादन न करने, तो कभी मूंछ रखने जैसी घटनाओं के विरोध में हजारों लोगों ने एकत्र होकर इन घटनाआंे की निंदा की और सभी ने मांग की कि छात्र इन्द्र मेघवाल व शिक्षिका अनिता रेंगर के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाये व परिवार के दो-दो सदस्यों को सरकारी नौकरी मिले। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो पूरे देश में आन्दोलन चलाया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य एवं भारत सरकार की होगी। बैठक में मेघराज सिंह, जीत पाल, त्रिलोकीनाथ, योगराज सिंह, सोमपाल, हरबीर, फूलदास, गेंदा, बीरबल, महीपाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share