रुड़की। ( बबलू सैनी ) कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने आज जेएम रुड़की के कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जेएम को सौंपा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में कांग्रेसी जेएम के कार्यालय के बाहर एकत्र हुये और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही हैं, जिसे कार्यकर्ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा सड़कों पर आकर उसका विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा कर केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का षड़यंत्र रच रही हैं तथा देश की ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रही हैं। वहीं जेएम अंशुल सिंह प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के बीच आये, जहां महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने पढ़कर सुनाया, जिसमें मांग की गई कि महामहिम राष्ट्रपति केंद्र सरकार को ऐसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से अवश्य रोके, उसके बाद ज्ञापन जेएम को सौंप दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, चौे. राजेन्द्र सिंह एड0, सुरेश चंद शर्मा, श्रवण गोस्वामी, हेमेन्द्र चौधरी, सुधीर शांडिल्य, एड. श्रीगोपाल नारसन, पंकज सोनकर, रितू कंडियाल, सुभाष सैनी, शकील अहमद, अनुराग सिंह पंवार, एड. सुशील कश्यप, मकसूद, भूषण त्यागी, जाकिर हुसैन, जावेद तौकीर, मो. साहिल, सलीम सलमानी, संजय पाल, जितेन्द्र सैनी, लवी त्यागी, करमजीत सिंह खोखर शामिल रहे।