रुड़की। (बबलू सैनी )
विधानसभा पिरान कलियर के ग्राम पाडली गुज्जर गांव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य एड. महक सिंह सैनी के नेतृत्व में पाडली गुज्जर के स्थानीय ग्रामीण मुराद अली बाबर ने बूथ कार्यालय खोला, जिसका ग्रामीणों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के संगठन मंत्री ब्रह्म सिंह धीमान ने बाबर को सर्किल इंचार्ज नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें आप पार्टी में क्षेत्र की जनता का अविस्मरणीय प्यार मिल रहा है। इसके लिये उन्होंने सभी ग्रामीणों का आभार जताया। साथ ही कहा कि आज ग्राम पाडली गुज्जर में लोगों ने आप पार्टी में विश्वास दिखाते हुए कार्यालय का उद्घाटन किया है, उससे क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं का तत्परता से हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि दस साल के बाद भी पाडली गुर्जर गांव के लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। जिनका समाधान कराने में क्षेत्रीय विधायक विफल साबित हुए। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों पर पानी भरा है और गड्ढे दार है। यह गांव एक बड़ी आबादी का होने के बावजूद यहां कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी स्कूल नहीं है, जिसके कारण बच्चों एवं बालिकाओं को पढ़ाई करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घंटो-घंटो तक फाटक बंद रहता है और बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग सभी परेशान रहते हैं। इतनी समस्याएं होने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक यहां आकर जनता का दुःख दर्द सुनने की भी जहमत नही उठाते। यहाँ गांव के हालात ऐसे है कि घरों पर बिजली की लाइनें हटाई जानी चाहिए, जल्द से जल्द रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाकर लोगों की समस्या का समाधान कराना चाहिए था, लेकिन विधायक सिर्फ अपने पद का सुख ही भोग रहे है। कार्यक्रम में संगठन मंत्री ब्रह्म सिंह धीमान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद शौकीन, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, कर्मठ कार्यकर्ता धीर सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मकसूद ने की जबकि कार्यक्रम आयोजक एवं संयोजक मुराद भाई व बाबर भाई रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एडवोकेट महक सिंह सैनी ने सभी ग्रामीणों का आभार जताया ओर कहा कि अब आप पार्टी उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share