रुड़की।
कलियर विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी लगातार जनसंपर्क और लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ भाजपा के मिशन विजय को पूर्ण करते हुए जनता को सरकार की उपलब्धियों का लाभ दिलाना है।
उनके द्वारा लंबे समय से कलियर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की जा रही है, जिसके क्रम में उन्होंने कई शिविर व कार्यक्रम आयोजित कर जनता को सरकार का लाभ दिलाने के साथ ही उनकी मूल समस्याओं का समाधान कराने का भी प्रयास किया है। इसी कड़ी में आज उन्होंने गुम्मावाला माजरी व धनोरी ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों के विधवा व वृद्धा पेंशन व प्रमाण पत्र के साथ ही राशन कार्ड बनाए गये। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
ज्ञात रहे कि मुनीश कुमार सैनी कलियर विधानसभा अंतर्गत आने वाले तमाम गांव में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उन लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविरों का आयोजन करा रहे हैं, जो पिछले लंबे समय से इन मूल समस्याओं से त्रस्त थे। साथ ही उन्होंने गरीब परिवारों, कन्या विवाह धन योजना का लाभ दिलाये जाने के साथ किसानों की पेंशन के प्रस्ताव ओर भी जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि वह कलियर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं और जो भी समस्याएं उनके समक्ष आती रहेगी, वह बारी-बारी से उनका निराकरण करते रहेंगे। उनके इस सेवा को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों और जनता ने मुनीश सैनी का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव में प्रत्याशी ही भाजपा पार्टी का सिंबल होता है और वह जनता से कमल के फूल को ही जिताने की अपील कर रहे हैं ताकि फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार आ सके और आम जनता के विकास कार्यों का रास्ता खुल सके। शिविर के दौरान पूर्व प्रधान राकेश सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी, अर्जुन सैनी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, बृजेश सैनी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, पंकज पाल सैनी, जय कुमार, अंकित कुमार, सलेख चंद, छत्रपाल सैनी, शेखर सैनी, सागर सैनी, सचित सैनी, मनोज सैनी, फूलचंद सैनी, पूर्व प्रधान रामचंद्र सैनी, लोकेश सैनी, प्रवीण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।