रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतू एसएसपी हरिद्वार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तगत मौलना गांव में पुलिस द्वारा जनता के बीच ‘पुलिस चैपाल’ लगाई गई। जिसमें लोगों को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जागरूक किया गया तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि साईबर क्राईम, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनउलोड़ करने व उसमें निहित अन्य ऐप जैसे गौरा शक्ति ऐप, साईबर अपराध ऐप, शिकायत, सत्यापन, ई-एफआईआर ऐप का इस्तेमाल करने तथा यातायात कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने कहा कि जागरूकता ही बचाव हैं। नशा बड़े-बड़े घरों को बर्बाद कर देता हैं, इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें ओर उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताये। वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share