बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना हाजा से 6 टीमों की नियुक्ति कर संपूर्ण थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर चेक किए गए तथा 4 मेडिकल स्टोर बंद कराए गए। बंद कराए गए मेडिकल स्टोर के विरुद्ध नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी, नितेश शर्मा, उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, उप निरीक्षक विजय प्रकाश, उप- निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक पूनम प्रजापति, उप-निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, मुकेश नेगी, विपिन सकलानी, रणजीत सिंह, सुशील चौहान, कविता व रचना शामिल रहे।