रुड़की। झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल अपराध नियंत्रण के लिए बेहद गम्भीर हैं और उनके द्वारा बाॅर्डर पर विशेष निगरानी बरती जा रही हैं। इसी के तहत उन्होंने बाॅर्डर के गांव बिंडू में लिंकमार्ग से जोड़ने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे ग्रामीणों से आग्रह कर लगवाये हैं। इसी के साथ वह मानकपुर, भलस्वागाज, जटौल रोड़ समेत कई यूपी से जोड़ने वाले मार्गों पर स्थान चिन्हित कर कैमरे लगवा रहे हैं ताकि यूपी से यहां आने वाले लोगों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो सके। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि झबरेड़ा थाने की सीमाएं कई किमी तक यूपी से लगी हुई हैं। कई बार अपराधी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर भाग सकता हैं, इसलिए इस प्रकार की घटनाएं न हो। उनकी रोकथाम के लिए वह लिंकमार्गों को कैमरों से सुसज्जित कर रहे हैं ताकि आरोपी किसी भी सूरत में बचकर न भाग सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिनस्थ कर्मियों को बाॅर्डर में सुरक्षा में लगाया गया हैं। पुलिस समय-समय पर सघन चैकिंग अभियान भी चला रही हैं। साथ ही लोगों को पुलिस द्वारा फोन नम्बर भी दिये गये हैं ताकि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दें, तो समय रहते उसकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी कोल्हू संचालकों से कहा गया है कि वह अपने कोल्हू/केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगायें और रात्रि के समय अधिक पैसा कोल्हू पर न रखें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।