रुड़की। ( बबलू सैनी ) विकास खंड नारसन क्षेत्र में इन दिनों मनरेगा का काम मजदूरों की बजाय मशीनों से कराया जा रहा है। ऐसे में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा हैं। विभागीय कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की जुगलबंदी का आलम यह है कि दर्जनों मजदूरों को मजदूरी को उक्त लोग गटक रहे हैं। नारसन ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे मनरेगा योजनाओं के कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। वह शहरों में जाकर काम कर रहे है। बताया जाता है कि नगला इमारती व जौरासी जबरदस्तपुर सहित अनेकों गांवों में मनरेगा योजना के द्वारा तालाबांे की सफाई का कार्य मजदूरों से न कराकर जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई। वहीं सूत्रों ने बताया कि मनरेगा योजना में इतनी बड़ी लापरवाही की जा रही है, मगर अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है। इससे न सिर्फ बेरोजगारी बढ़गी, सरकारी कार्यालयों में अराजकता भी बढ़ रही है। वहीं कर्मचारी और अधिकारी भी ऐसे लोगों के काम पास करते हैं और अधिकारियों की आंखों मे धूल झोंककर मनरेगा योजना के साथ-साथ मजदूरों की रोटी से भी खिलवाड़ कर कर्मी व जन प्रतिनिधि चांदी काट रहे हैं। वहीं मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
बीडीओ ने काम कराया गया बंद
शिकायत पर नारसन ब्लॉक के बीडीओ ने मंगलवार को जौरासी जबरदस्तपुर गांव पहुंचकर तालाब की सफाई कर रही जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जिसके बाद बीडीओ ने तालाब सफाई का कार्य रुकवा दिया और जेसीबी को रुड़की सिविल लाईन पुलिस के हवाले कर दिया।