रुड़की।
रुड़की के महावीर कॉलोनी में सर्व समाज सेवा संगठन ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्हें याद करते हुए लोग भावुक हो गए। वही श्रद्धांजलि सभा में रिटायर्ड कर्नल रविन्द्र बंसल ने कहा कि सैनिक को कुछ नही चाहिए, सिर्फ सम्मान चाहिये। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शहीद हुए जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उनके पद चिन्हों पर युवा पीढ़ी को चलना चाहिये। समाजसेविका नीलम चौधरी ने कहा कि देश की सीमा पर जवान होने से आज हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है। इसलिए ये जो हादसा हुआ हैं, उसे भुलाया नही जा सकता हैं। इस दौरान सभी ने हादसे में शहीद हुए सीडीएस और वीर जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कॉलोनी की महिलाएं और लोगो शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार