झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) लाठरदेवा हुण गांव में जाकर हरिद्वार लोकपाल ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण विभागीय अधिकारियो के साथ जाकर किया। ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ सीएम पोर्टल पर विकास कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हुआ है। लोकपाल ने तीन दिनों में तकनीकी रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए है।
झबरेड़ा क्षेत्र के लाठरदेवा हुण गांव निवासी संजय कुमार व गोपाल ने गांव के खेतों में अंडरग्राउंड पाइप लाईन लगाने, सीसी रोड व अन्य विकास कार्यों मे घोर अनियमितता बरतने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी थी। इस प्रक्रिया के चलते हरिद्वार लोकपाल मिथलेश तोमर ने मंगलवार को लाठरदेवा हुण गांव में निरीक्षण किया। उन्होनें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इसके बाद पूर्व में कराए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होनें सहायक अभियंता डीआरडीए अनिल जैन, अवर अभियन्ता मनोज कुमार, अवर अभियन्ता अंकुर, ग्राम्य विकास अधिकारी राजीव, ग्राम्य विकास अधिकारी तत्कालीन अरविंद को सम्बन्धित मामले की तकनीकी रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर लोकपाल कार्यालय हरिद्वार में जमा करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्र के पटवारी को भी मौके के खसरा नंबर आदि की रिपोर्ट तैयार करने को कहा। लोकपाल मिथलेश तोमर ने बताया कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जांच में गड़बड़ी मिली, तो सम्बन्धित अधिकारी या अन्य किसी के खिलाफ भी सख्त कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय उनके साथ झबरेड़ा पुलिस टीम, ग्राम प्रधान संजय कुमार व शिकायतकर्ता संजय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।