रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुरसल्ली गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान ईंट-पत्थर लगने से कई लोग चोटिल हो गये। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में लगी हैं।
बताया गया है कि कुरसल्ली गांव निवासी गिरधारी व दीपक के बीच पंचायत चुनाव के दौरान मतदान दूसरे पक्ष को करने को लेकर तनातनी चली आ रही थी और चुनावी रंजिश में पिछले कई दिनों से वह आपस में छिंटाकशी और गाली-गलौच कर रहे थे। बुधवार को दोनों पक्ष खुलकर सामने आ गये और गाली-गलौच के साथ ही मामला मारपीट तक उतर आया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट-प्त्थर चले। इस दौरन गिरधारी व दीपक समेत 11 लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने थाने में पहंुचकर घटना की तहरीर दी और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। प्रधानी के चुनावांे को लेकर अन्य कई गांवों में भी इस प्रकार के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा और किसी को भी क्षेत्र का माहोल नहीं बिगाड़ने दिया जायेगा। जो ऐसा करेगा, पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।