रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में शीतकालीन अवकाश से पूर्व प्राथमिक विभाग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर अग्रिम रुप से क्रिसमस दिवस मनाया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयांे प्रार्थना सभा के साथ लोक संस्कृति दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु किये गये, जिनमें जागर, नृत्य, उत्तराखण्ड का राज्यगीत, गढ़वाली भाषा की कविताएं तथा उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उत्तराखण्ड के निर्माण तथा विकास में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए भाषण भी बच्चों ने प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं बच्चों ने भी स्व. बड़ोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यलाय के शिक्षक पुरर्षोत्तम शर्मा ने कुमाउनी भाषा में स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। घनश्याम बादल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से राधा पांडे, अवनी त्यागी, शालिनी रमोला, हर्षिता बिष्ट, हरदीप सिंह राणा आदि बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगीत संयोजन श्रीमति शाल्वी गुप्ता का रहा। विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने सेवानिवृत्त होने वाली विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमति अचला गर्ग को प्रार्थना सभा में भावभीनी विदाई दी। बच्चों की भावनाओं से अभिभूत श्रीमति गर्ग ने उन्हें परिश्रम पूर्वक अध्ययन करने, जीवन मं सदैव सत्य मार्ग पर चलने एवं उच्च आदर्शों का पालन करने का आहवान किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि बच्चांे को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने व सकारात्मक बनकर आगे बढ़ने एवं सदैव सजग रहने का भी आहवान किया। श्रीमति रीता सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमति प्रियंका सिंघल, डाॅ. बी.के. पांडे, हरीशचन्द्र भट्ट, पुरूर्षोत्तम शर्मा, संगीता पंवार, दीपक शर्मा, सविता वर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।