रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला हैं। इसे लेकर शुक्रवार को शुगर मिल प्रबन्धन ने पंडितों द्वारा हवन-यज्ञ कराकर बाॅयलर में अग्नि प्रविष्ट कराई। बाॅयलर चालू होते ही चिमनी में धुंआ उठते देख क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे। इकबालपुर मिल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र शुरू करने से पहले चरण में बाॅयलर की पूजा की गई।

हवन-यज्ञ व पूजा के बाद बाॅयलर में अग्नि प्रवेश कर दी गई और भगवान विश्वकर्मा से मिल में शांति बनाये रखने तथा अच्छी मिल चले, इसकी प्रार्थना की गई। साथ ही बताया कि दीपावली पर्व के बाद मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू कर दिया जायेगा। वहीं मिल के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने बताया कि बाॅयलर में अग्नि प्रविष्ट करने के बाद धीरे-धीरे स्टीम बनती हैं और मिल चलाने में कारगर होती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले सभी किसान समिति में जाकर अपने गन्ने का बेसिक कोटा चैक कर लें और पर्ची कलेण्डर के अनुसार गन्ने की आपूर्ति मिल में करने में सहयोग करें। उन्होंने सभी किसानों से मिल में गन्ना सप्लाई करने का आहवान किया। इससे पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हवन-पूजन में भाग लेकर आहूति दी। वहीं गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा इकबालपुर की ओर से आये जत्थे ने भी अरदास कराई। इस मौके पर गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह, शिवकुमार गुप्ता, गजेन्द्र, सतेन्द्र पंवार, प्रदीप, अंकित, राजबीर त्यागी, प्रदीप त्यागी समेत मिल के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share