रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को देखते लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कल भाजपा द्वारा भी उत्तराखंड में अपने 59 उम्मीदवारों की सूची अखबारों के माध्यम से प्रकाशित कर दी गई थी। हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें है। 11 सीटों में से लक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए कश्यप समाज ने एक सीट कश्यप समाज के लिए मांगी थी। परंतु इस लिस्ट में कहीं भी कश्यप समाज को वरीयता नहीं दी गई। इसी को देखते हुए कश्यप समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलौर क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में कश्यप समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि भाजपा ने कश्यप समाज की अनदेखी की है, जिसका खामियाजा हरिद्वार जिले में 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। मंगलौर भाजपा मीडिया प्रभारी लालू प्रसाद कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज के लोगों ने पार्टी हाईकमान से लिखित में जिला हरिद्वार के लक्सर विधानसभा क्षेत्र से 2022 चुनाव में कश्यप समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी, परंतु कल भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें कश्यप समाज को कहीं भी स्थान नहीं मिला। यह भी कहना है कि कश्यप समाज का लगभग 99 प्रतिशत वोट बीजेपी कैडर का है, लेकिन भाजपा ने कभी भी कश्यप समाज को विधानसभा का टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर कश्यप समाज की अनदेखी हो रही है, तो कश्यप समाज को कोई दूसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा। वहीं कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश प्रवक्ता आदेश कश्यप का कहना है कि कश्यप समाज, प्रजापति समाज, सैनी समाज, धीमान समाज व वाल्मीकि समाज पक्का भाजपा का वोटर है, परंतु भाजपा हमेशा से ही इन लोगों की अनदेखी करती आई हैं। इसलिए अब कश्यप समाज को भी भाजपा की इस नीति को समझना पड़ेगा और दूसरा विकल्प तलाशना होगा। वही घोसीपुरा के उप प्रधान नरेंद्र का कहना है कि भाजपा की नीतियों से अब कश्यप समाज परेशान हो चुका है। इस तरह की अनदेखी अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब चाहे हमें भाजपा के सामने अपने समाज का निर्दलीय प्रत्याशी ही क्यों ना उतारना पड़े। लेकिन हम बीजेपी को अब वोट नहीं देंगे। विरोध करने वालों में प्रीतम कश्यप, अमित कश्यप, ओमदत्त कश्यप, पोपिन कश्यप, राजेश कश्यप आदि ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।