रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर थानाध्यक्ष निरीक्षक अमरजीत सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की जांच व किरायेदारों के सत्यापन हेतू किशनपुर, करौंदी, औद्यौगिक क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आज पुहाना,
किशनपुर, करोंदी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में सत्यापन का अभियान चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में ऐसे मकान मालिक, ढाबे मालिक मिले, जिनके द्वारा किरायेदारों, नौकरों का सत्यापन नहीं कराया गया। इस दौरान थाना पुलिस द्वारा 32 मकान मालिकों के 10,000, 10,000 (कुल तीन लाख बीस हजार रुपए) रुपये के चालान किए गए तथा 75 किरायेदारों, नौकरों के सत्यापन किए गए। उन्होंने बताया कि यह सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने किरायेदारों व नौकरों का पुलिस सत्यापन जरूर करायें ताकि संदिग्ध लोगों पर पुलिस की निगाह बनी रहे।