रुड़की। ( बबलू सैनी )
मंगलौर क्षेत्र के बिझोली गांव में पूर्व में दो पक्षों में कहासुनी को लेकर मामला इतना बढ़ा की लाठी-डंडों के साथ पथराव का मामला भी सामने आया। वही दोनों पक्षों ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारे गांव के कुछ दबंग व्यक्ति मोटरसाइकिल के साइलेंसर
उतारकर गांव में हुड़दंग मचा रहे थे। उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नही माने। उसी बात को लेकर विपक्षी पार्टी के दबंग लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी ली और दोनो पक्षों को शांत करा दिया। वही पीड़ित परिवार का कहना है हम लोग सुबह घर से जैसे ही नाश्ते का सामान लेने के लिए दुकान से निकले, तभी विपक्षी पार्टी ने हमारे ऊपर लाठी डंडों और पथराव कर दिया। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार उप जिला चिकित्सालय रुड़की में चल रहा है। जबकि घायल दिनेश को रेफर कर दिया गया। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही अस्पताल के डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। मरीज को आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया हैं, उसके सिर में गंभीर चोट आने के कारण सिर में खून जम गया था। मरीज का इलाज़ किया जा रहा है। वही सीओ मंगलौर ने बताया कि पुलिस ने द्वारा दोनों पार्टियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा। नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।