रुड़की। ( बबलू सैनी ) 2 अप्रैल हिन्दी नववर्ष के उपलक्ष में नीति आयोग द्वारा पंजीकृत साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट मु.नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा पनियाला चंदापुर निवासी निवर्तमान जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजक समिति द्वारा पगड़ी व पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही सपना वाल्मीकि जिपं सदस्य के रुप में जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराने मंे पहले पायदान पर रही। उन्होंने जिला पंचायत के माध्यम से आने वाली तमाम निधि को विकास में खर्च किया तथा समाजसेविका के रुप में भी वह सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़ी हो जाती हैं। यही नहीं उनके पति सुखमेन्द्र वाल्मीकि भी उनके इस पुनीत कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हैं। अहम बात यह भी है कि सपना वाल्मीकि एक ईमानदार, पढ़ी-लिखी व अच्छी छवि के नेत्री हैं। जिसकी गूंज दूसरे प्रदेशों तक भी पहंुच रही हैं। उनकी इसी काबलियत को देखते हुए साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने उन्हें सम्मान से नवाजा। इस दौरान सपना वाल्मीकि ने भी आयोजन समिति का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर समिति की अध्यक्षा क्रांतिकारी शालू सैनी, मु.नगर विधायक एंव राज्यमंत्री कपिल अग्रवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, राजू सैनी, मंसूर शुगर मिल के प्रबन्धक शर्मा जी, मनोज सैनी समेत बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही माताएं-बहनें मौजूद रही। वहीं उन्होंने सभी को हिन्दी नववर्ष की शुभकामनाएं दी।