कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
सप्ताह भर से घर से फरार चल रहे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने कलियर में आकर दबोच लिया। युवक के साथ मारपीट करते हुए परिजन उसे गाड़ी में डालकर ले गए। वही दूसरी गाड़ी में युवती को भी लेकर मौके से रवाना हो गए। इस घटनाक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई।
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के निवासी युवक व युवती करीब एक सप्ताह पूर्व अपने घर से फरार हो गए थे। वही परिजनों ने पथरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और स्वयं भी दोनों की तलाश में जुटे थे। आज सुबह प्रेमी युगल एक कार में सवार होकर कलियर पहुंचा, जहां पार्क में युवक ने गाड़ी पार्क की। वहीं तलाश में जुटे परिजन भी कलियर पहुंच गए। उन्होंने युवक और युवती को पार्किंग स्थल पर देखा तो कार को चारों ओर से घेर लिया और युवक और युवती को कार से बाहर निकालते हुए दोनों को अलग-अलग दिशा में ले गए और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट करने के बाद युवती के परिजन युवक को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर मौके से चले गए। वहीं दूसरी गाड़ी में युवती को भी अपने साथ बिठाकर ले गए। वहीं युवक की कार पार्किंग स्थल में ही खड़ी रही जिसमें प्रेमी युगल के कपड़े एवं अन्य सामान भी रखा नजर आ रहा है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही और यह घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।