झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता )
झबरेड़ा में अपने आवास पर भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं, उन्हें परिवार के सम्मान की भी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में वह वोट मांगने नहीं गए और विपक्षी झूठ बोलकर जीत गए, बटेंगे तो कटेंगे, के नारे पर उन्होंने कहा की ना कोई बांट सकता है, ना ही कोई काट सकता है। जब तक मैं जिंदा हूं, यहां एक खरोंच भी नही आने दूंगा। उन्होंने केवल अपने महल और फार्म हाउस का विकास किया, जबकि वह जनता के हितों को भूल गए। उन्होंने कहा कि कस्बे में 54 पोल लगाए गए, जिनमें 1 लाख प्रति पोल का खर्च दिखाया गया, जबकि उसकी कीमत बाजार में 60,000 है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी किरण को भारी मतों से जिताकर नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाएं। वह कुर्सी पर बैठते ही जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने अपनी दुकान बढ़ाने के लिए दूसरे लोगों की दुकान तोड़ दी। मंदिर पर पूरी तरह कब्जा कर लिया, वहां से देवस्थान हटाए गए, वह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होता, वहां नाश निश्चित होता है। उस बहन का भी बदला लेने का लोगों एवं महिलाओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक वह जिंदा है, कोई भी किसी का बाल बांका नहीं कर सकता। झबरेड़ा की जनता मेरा परिवार है और उसकी रक्षा करना भी मेरा फर्ज है। वहीं जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 1800 मकान बनवाए थे, पूर्व अध्यक्ष ने बाजार में 8 लाख की पुलिया बनाई, जिसकी गुणवत्ता यहां के लोग खुद चेक कर सकते है। वह बंद कमरे में जनता को गलत पिक्चर दिखा रहे हैं और हमें उग्रवाद से जोड़ा जा रहा है। भाई से भाई को उजाड़ने वाले लोग हैं, बटेंगे तो कटेंगे नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम को बांटने का काम कर रहे हैं, वह दोहरे चेहरे वाले लोग हैं तथा हम कस्बे के लोगों को बचाने वाले हैं। हम भाईचारा नहीं छोड़ सकते। इस मौके पर मुल्कीराज सैनी ने भी विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि इंटर कॉलेज में 75% जमीन सैनी समाज की है। झबरेड़ा में चौधरी भरत सिंह ने मुसलमान की रक्षा कर एक गुलदस्ता बनाया था, जो अब वह लोग समाप्त कर रहे है। उन्होंने कन्या पाठशाला का विरोध किया, जिसमें सभी की बेटियां पढती है, ऐसे लोगों को वोट की चोट की मार दें। यहां एक ही कुएं से हिंदू मुस्लिम पानी पीते थे, यह लोग कहीं भी अपने वादों पर खरा नहीं उतरे, कहां की विरोधियों की छोटी मानसिकता झलक रही है, धर्म का मुखौटा लेकर वोट मांग रहे हैं। विकास को भूल गए हैं। यहां जनता परिवर्तन कर रही है, वह भूल गये की चौधरी रशीद मसूद ही, उन्हें राजनीति में लाए थे। अब भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी किरण चौधरी ने कहा कि वह हर गली, मोहल्ले में कई बार गई और वहां की समस्याएं देखी। आपका आशीर्वाद मिला और जीत हुई तो निश्चित रूप से प्राथमिकता से उन्हें दूर करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के कर्मियों का भी हर संभव सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम को सुशील शर्मा, चौधरी गौरव वर्मा, लाला पवन आदि ने भी सबोधित किया। इस दौरान लोगों ने हाथ खड़े कर किरण चौधरी को समर्थन देते हुए जीत का आशीर्वाद दिया और उनके नारे लगाएं। कार्यक्रम में मास्टर ईशम सिंह, मुकेश, चौधरी कामिल त्यागी, मीर हसन, मोहम्मद सलीम, यामीन ठेकेदार, आमीन त्यागी, अनस अंसारी, मुकेश चौधरी, मोहम्मद हाजी शकील अहमद, राम अवतार, चौधरी विक्रम सिंह, सुखपाल मुखिया, चौधरी कुलबीर सिंह, प्रमोद कुमार, मदन खालसा, रमेश चंद सैनी, राकेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share