Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मखदुमपुर व गोकलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी का भराव, सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे माफिया

मखदुमपुर व गोकलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी का भराव, सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे माफिया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) शासन- प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मखदूमपुर गांव के निकट एक फैक्ट्री मालिक रात्रि के समय अवैध खनन कर रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन माह से लगातार उक्त कंपनी में मिट्टी का भरान हो रहा हैं, जिसके कारण लोडिड वाहनों द्वारा उनके गांव के रास्ते व सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उन्होंने बताया कि रुड़की के एक व्यक्ति द्वारा यहां डेढ़ सौ बीघा के करीब जमीन खरीदी गई। जिसमें वह प्लाई फैक्ट्री लगाने का काम कर रहा हैं। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली और यह काला कारोबार रात्रि के समय खुलेआम चल रहा हैं। शिकायत के बाजवूद भी अधिकारी खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यह इलाका कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में आता हैं और झबरेड़ा-लखनौता रोड़ से थोड़ी ही दूरी पर हैं। वहीं दूसरी ओर लखनौता के ग्राम गोकलपुर में करीब 4 बीघा भूमि को खनन माफियाओं ने मिट्टी से आंट दिया। इसके लिए भी शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई। बताया गया है कि लखनौता पुलिस द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पता चलता है कि स्थानीय चौकी पुलिस की सांठगांठ के चलते ही यह भरान किया गया। इस मामले में भी खनन माफियाओं ने मोटी रकम ऐंठ ली और राजस्व को भारी नुकसान पहंुचाया। स्थानीय लोगों ने इन दोनों प्रकरण को लेकर जेएम रुड़की व डीएम से शिकायत कर मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मंाग की। अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन- प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share