रुड़की।
बलराम लूथरा पुत्र स्व. किशन लाल निवासी 434 रामनगर द्वारा एएसडीएम रुड़की को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि वह अपाहिज और लाचार व्यक्ति है। प्रार्थी द्वारा एक दुकान उपयोगी वस्तु भंडार के पास लूथरा साइकिल वर्क्स रामनगर रोड से सन 1972 से किराए पर ली हुई है, जिसका किराया प्रार्थी द्वारा बदस्तूर माननीय न्यायालय सिविल जज एसडी में जमा करता आ रहा है, जिसका अभी तक कोई किराया बकाया नहीं है। प्रार्थी की दुकान के पीछे एक मकान व मेरी दुकान के ऊपर की छत किसी अन्य द्वारा ली हुई है, जिसमें वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। विपक्षीगण राजनीतिक पहुंच के कारण प्रशासन और पुलिस में सांठगांठ के चलते हमेशा प्रार्थी को धमकी देता रहता है। प्रार्थी की छत पर टीनशैड पड़ा हुआ है, विपक्षीगणो के निर्माण के कारण प्रार्थी की दुकान का सामान खराब हो रहा हैं। जिसकी बाबत 6 मई को एक प्रार्थना पत्र एएसडीएम कार्यालय में दिया गया था। जिस पर तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा गंगनहर कोतवाली को आदेशित किया था, जिसके अनुसार पुलिस विभाग द्वारा खानापूर्ति करते हुए मौके पर कार्य ना होने की रिपोर्ट लगाई गई थी। वर्तमान समय के मौके के फोटो साथ में संलग्न है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त निर्माण कार्य बिना नक्शा स्वीकृत के कराया जा रहा है और एचआरडीए द्वारा नोटिस भी दिया गया, किंतु फिर भी निर्माण कार्य जारी है। उपरोक्त संपत्ति के बाबत एक वाद न्यायालय सिविल जज जेडी रुड़की में विचाराधीन है। लेकिन विपक्षीगण को कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने एएसडीएम से विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उक्त निर्माण को जल्द से जल्द बंद कराने के आदेश पारित करने की भी मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share