रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के सहयोग से 30 मई, 2022 से 13 जून 2022 तक सड़क सुरक्षा ऑडिट पर चौथे 15-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देश में अच्छी तरह से प्रशिक्षित रोड सेफ्टी ऑडिटर्स (सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षकों) का एक पूल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा पहल का एक हिस्सा है। सड़क सुरक्षा विश्व स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और विशेष रुप से भारत के लिए यह बहुत चिंता का विषय है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा प्रकाशित सड़क दुर्घटना सांख्यिकी के अनुसार, 2020 के दौरान भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 130,000 से अधिक लोगों की जान चली गई। जबकि सड़क यातायात दुर्घटनाओं के प्रमुख योगदानकर्ता मुख्य रुप से ड्राइवर की त्रुटि सहित कई कारणों से हो सकते हैं जैसे तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाना और अन्य चालकों की लापरवाहीय, लेकिन खराब तरीके से बनाई गई सड़कें भी सड़क दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकती हैं। खराब सड़क डिजाइन से मोटर वाहनों, पैदल चलने वालों, साइकिलों और मोटर चलित दोपहिया वाहनों के साथ जानलेवा चोटें और गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। सड़क हादसों में भारत अपनी जीडीपी का लगभग 3 प्रतिशत हिस्सा खो रहा है। इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को खत्म करने के लिए, सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है, सड़क परियोजना को इसके डिजाइन चरण से लेकर इसके खुलने तथा यातायात तक का ऑडिट करना। पाठ्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीईडी) में आयोजित किया गया था, जिसमें आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर ए.के. चतुर्वेदी, प्रोफेसर पी.के. सिकदर, इंटरकांटिनेंटल कंसल्टेंट्स एंड टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोरंजन परिदा, उप निदेशक प्रोफेसर प्रवीण कुमार, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर संहिता दास, पाठ्यक्रम समन्वयक (कोर्स कॉर्डिनेटर) प्रोफेसर इंद्रजीत घोष, प्रोफेसर अमित अग्रवाल और प्रोफेसर पुष्पा चौधरी, पाठ्यक्रम समन्वयक और अन्य बहुत से लोगों ने शिरकत की। संजय कुमार निर्मल महासचिव आईआरसी और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), एमओआरटीएच ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन करके इसकी शोभा बढ़ाई। पहले तीन पाठ्यक्रमों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आईआईटी रुड़की को बधाई देते हुए उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार निर्मल ने वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस तरह के पाठ्यक्रम आयोजित करने के लिए आईआईटी रुड़की, मोर्थ और आईआरसी के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन एमओयू पर कुछ प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया के सबसे बड़े सड़क नेटवर्क में से एक होने के नाते, हमारे देश में सड़क सुरक्षा की स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। सड़क दुर्घटनाओं में शामिल विभिन्न वाहनों में, दोपहिया वाहनों ने वर्ष 2020 में कुल दुर्घटनाओं और मौतों में सबसे अधिक हिस्सा लिया, जिस पर तत्काल ध्यान देने और जमीनी स्तर पर उपयुक्त हस्तक्षेप की आवश्यकता है। डॉ. पी.के. सिकदर, अध्यक्ष, इंटरकांटिनेंटल कंसल्टेंट्स एंड टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड और सीएसआईआर-सीआरआरआई के पूर्व निदेशक ने कहा कि हमारे देश में मौजूदा सड़क सुरक्षा मुद्दे, मौजूदा स्थिति में सड़क सुरक्षा ऑडिट के महत्व के साथ सभी प्रतिभागियों से अपील की जाती है कि दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए डिजाइन और निर्माण के बारीक विवरण का ध्यान रखें। इस 15-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में एसपीए दिल्ली, सीएसआईआर-सीआरआरआई, आईआईटी रुड़की, आईसीटी नई दिल्ली, आईआरएपी, राइट्स लिमिटेड सेवलाइफ फाउंडेशन और पंजाब पुलिस के कुछ प्रसिद्ध शिक्षाविदों, सलाहकारों और चिकित्सकों द्वारा दिए गए व्यापक 7-दिवसीय व्याख्यान सत्र शामिल थे। इसके बाद रुड़की शहर के निकट स्थल का दौरा और प्रतिभागियों का मूल्यांकन/परीक्षा हुई। आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में 13 जून 2022 को समापन सत्र आयोजित किया गया था। समारोह प्रोफेसर मनोरंजन परिदा, प्रोफेसर प्रवीण कुमारय पाठ्यक्रम समन्वयक और अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स की उपस्थिति से शोभायमान हुआ। वर्ष 2021 में आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित किए गए पहले सड़क सुरक्षा पाठ्यक्रमों पर विचार करते हुए आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रोपफेसर मनोरंजन परिदा ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में आईआरसी और एमओआरटीएच के साथ संयुक्त सहयोग में सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षकों (रोड सेफ्टी ऑडिटर्स) को बनाने के लिए इस तरह के और कार्यक्रमों की आवश्यकता अगले पाठ्यक्रम में भागीदारी को और बढ़ाएगी और हम बड़े स्तर पर ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाएंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share