रुड़की।
नगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित ईदगाह चौक थोड़ी सी बारिश होने पर जलमग्न हो जाता है। इसका मुख्य कारण हाईवे के दायीं ओर बना नाला है जो चोक रहता है और हल्की बारिश में ओवरफ्लो हो कर इलाके में भारी वाटरलॉगिंग की समस्या को पैदा करता है। बताया जाता है एक दुकानदार ने दुकान को विस्तार देने के लिए नाले के बीच मे दीवार खड़ी कर दी जिससे नाले में बहने वाले पानी के प्रवाह बाधित होता है।
क्षेत्रवासी राजीव चंद्रा बताते है कि उन्होंने मार्च के महीने में नगरनिगम के अधिकारियों को उक्त जलभराव की समस्या के बारे में बताया था कि हाईवे स्थित ईदगाह चौक पर ‘राम स्वीट्स’ दुकान के स्वामी ने अपनी दुकान की जड़ में स्थित पक्के नाले के बीचोबीच दीवार खड़ी करके दुकान का स्लैब बड़ा किया कर लिया है । जिसके कारण नाले में पानी का प्रवाह बाधित हो जाता है। चंद्रा का कहना है कि वह कई बार व्यक्तिगत एवम पत्रों के माध्यम से नगर निगम अधिकारियों को लिख चुके लेकिन इस ग़ैर-कानूनी अतिक्रमण पर उनकी कोई भी कार्यवाही आज तक नही हुई है।
इस जलभराव की समस्या से चंद्रा ही एकमात्र व्यक्ति नहीं है जो प्रभावित होते है बल्कि कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान अछूते नही रहते। चाहे वासु पेट्रोल पम्प हो या राणा फर्नीचर, यशलोक हॉस्पिटल या काशीपुरी आवागमन करने वाले लोग, सभी इस जल भराव की विकराल समस्या से पीड़ित है।
इस संदर्भ में वासु पेट्रोल पंप के स्वामी डीके अग्रवाल जोर देकर कहते है कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नही किया तो एक दिन क्षेत्र में भयानक दुर्घटना भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि देरतक जल भराव के चलते उनके पेट्रोल पंप के टैंक में, जो नाले से समीप में है, पानी चला जायेगा और पेट्रोल रिस कर अगर बहते हुए नाले के पानी मिल गया तो एक हल्की सी चिंगारी विकराल आग का रूप धारण करने में देर नही लगाएगी।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
मनोरंजन
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार