भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के कार्यालय पर ब्लाॅक भगवानपुर के स्वयं सहायता समूहों को लेकर नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश डबराल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू चर्चा करते हुए हुए नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश डबराल ने सभी समूह के सदस्यों को ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट द्वारा ट्रेनिंग दिलाकर कार्य करने का प्रस्ताव रखकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। वही ट्रस्ट के फाउंडर एम.अ. साबरी ने नाबार्ड के अधिकारी का आभार प्रकट किया और कहा कि आज हुई बैठक में कई कार्यों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें एलईडी बल्ब बनाने का प्रस्ताव रखा और उसके फायदे बताते हुए कहा कि समूह आपस में मिलकर कोई कार्य करके सामान बनाये, जिससे वह मार्केट में सामान बेचकर खुद को आत्मनिर्भर बना सके। इस काम में ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट इन समूहों की हर प्रकार से मदद करेगा, जिससे महिलाएं अपने परिवार के लिए कार्य करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपने-अपने परिवार के सदस्यों के हाथों को मजबूत कर सकती हैं। साथ ही अपने बच्चों की शिक्षा को पूरा कर सकती हैं। इस मौके पर हिबा स्वयं सहायता समूह, यूनिक स्वयं सहायता समूह, चांदनी स्वयं सहायता समूह की सदस्य मौजूद रही। बैठक के अंत में सभी ने अलग-अलग काम कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।