भगवानपुर।
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा फाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी की अध्यक्षता में बेसहारा, गरीब लोगों, विधवा महिलाओं एवं जरूरतमंदो को राशन वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के फाउन्डर ने कहा कि ट्रस्ट लगातार लोगों की सेवा कर रहा है और एक-एक गरीब परिवार को तलाश कर उन तक राशन पहुंचा रहा है। ट्रस्ट के बहुत से उद्देश्य है, जिनमें एक उद्देश्य है ‘मिशन कोई ना रहे भूखा’। इसी उद्देश्य के तहत कोरोना वायरस जैसी गंभीर के समय में ट्रस्ट पिछले एक महीने से लगातार जरूरतमंदों, किरायदरो, बेसहारा, विधवा महिलाओं को राशन पहुंचा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, बीमार ना रहे।
उन्होंने ट्रस्ट का नंबर 9105172110 जारी करते हुए बताया कि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति राशन ना होने की वजह से भूखा ना रहे। आप उसकी जानकारी ट्रस्ट को दें। ट्रस्ट की टीम उन तक राशन पहुंचाएगी। फाउंडर साबरी ने कहा कि ट्रस्ट की प्राथमिकता है कि किसी भी दिशा में गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दिया जायेगा। ट्रस्ट के फाउन्डर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय हमारे आसपास इस कोरोना वायरस का काफी खतरा बढ़ रहा है। इसलिए हम लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क हमेशा लगाकर रखें। हमारे आसपास अगर किसी में भी कोई लक्षण पाए जाते हैं, तो उसको छिपाए नहीं, बल्कि डॉक्टर, पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। वरना उसके साथ-साथ हमारे खुद के लिए भी खतरनाक सिद्ध हो सकता है। राशन किट में मास्क, सेनिटाइजर, आटा, चावल, दाल, चीनी, रिफाइंड आलू-प्याज, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, मोमबत्ति, माचिस आदि सामग्री रखी गई। ट्रस्ट की टीम सोनू, भूरा, नदीम, बिलाल, शहजाद, अमन ने लाभार्थियों तक राशन पहुंचाया।