रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम.अ. साबरी की अध्यक्षता में दीपावली पर्व पर गरीब, असहाय, मजदूर एवं विकलांग लोगों और विधवा महिलाओं को दीपावली किट देकर गरीब परिवारों के आंगन में खुशियां पहुँचाई। ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव एम.अ. साबरी ने दीपावली किट वितरित करते हुए सभी लोगांे से आहवान किया कि वह लोग अपने को अकेला महसूस न करें। उनका ट्रस्ट हमेशा की तरह हर समय व धार्मिक त्यौहारों पर आपके साथ है और प्रत्येक त्योहार पर आपको राशन किट उपलब्ध कराता रहेगा। लेकिन सभी से अपील है कि आप अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ग्रहण करायें। इसके लिए अगर कोई समस्यां आती हैं, तो उन्हें दूर करने में ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट प्रयास करेगा और आपके बच्चों को शिक्षित बनाकर अपने देश को उज्जवलता की ओर लेकर जाने में अपना योगदान देगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में भी अपना योगदान दें। ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफराज अली ने कहा कि ट्रस्ट 20 अक्टूबर से लगातार गरीब, असहाय, विकलांग, मजदूर वर्ग के लोगांे को चिन्हित कर उन तक दीपावली किट पहुँचाने का काम कर रहा हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास कूड़ा करकट न फैलाएं, दीपावली दीपों का त्यौहार है। इस त्यौहार को मिट्टी से बने हुए दीपों से ही अपने घरों को रोशन करें ताकि कुम्हार भाई, जो मिट्टी का कार्य करते हैं, उनके घरों में भी इस पर्व पर खुशियां भेजें। दीपावली किट में आटा, चावल, दालें, चीनी, रिफाइंड, मिठाइयां, मिट्टी से बने दीप आदि सामान रखकर गरीब परिवारों के आंगन तक ट्रस्ट के सदस्यों ने पहंुचाया। इस दौरान रईस, मोनीस, बिलाल, हसीन, अंजुम फातिमा, फरमान, शादाब आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share