रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) यूनाइटेड परिवार द्वारा लाल कुर्ती में आयोजित 19वें वार्षिकोत्सव विशाल मां भगवती जागरण बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें हिमाचल के प्रसिद्ध सिंगर निपुण सारंग तथा सहारनपुर के सिंगर भरत ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने मां दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मां के जागरण से भक्तों पर मां की असीम कृपा होती है। यूनाइटेड परिवार द्वारा विगत अनेक वर्षों से लगातार मां भगवती के जागरण का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा धर्म लाभ उठाते हैं। मां दुर्गा के जागरण से पूर्व श्रीराम मंदिर लालकुर्ती से विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई, जो अनेक मार्गों से गुजरी, जहां पर भक्तों द्वारा फूलों से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में आकर्षण झांकियों का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया। मां दुर्गा की झांकी को कलाकारों द्वारा भव्य रुप से सजाया गया था। योगेश जमानिया रुड़की की ओर से भोले शंकर व अगोरी के नृत्य को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। अंत में मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी कलाकारों एवं यूनाइटेड परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनाइटेड परिवार के अध्यक्ष नीरज राव, उपाध्यक्ष आशीष कनौजिया, दीपक अरोड़ा केंट अध्यक्ष, अंकुश कटारिया, मोनू गुप्ता, विशेष त्यागी, नीरज गगनेजा, संदीप कुमार, प्रकाश सिंह बिष्ट, कन्हैया खंडेलवाल, सुमित साहू, अभिषेक कनौजिया, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, आकाश कनौजिया, अमरीश कुमार, वासुदेव शर्मा, अमन कनौजिया, रमेश खंडेलवाल, गौतम कनौजिया, आशीष सागर आदि मौजूद रहे। समिति की ओर से मेयर गौरव गोयल का भी पटका एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।