रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
आज भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ‘महिला महासम्मेलन’ कार्यक्रम विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर विधानसभा संयोजिका श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती अनु कक्कड़ रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में

समाजसेविका मनीषा बत्रा, पिछड़ा आयोग अध्यक्षा कल्पना सैनी रही। इसके अलावा मंच पर राखी चंद्रा, सावित्री मंगला, संतोष अरोड़ा, मनीषा सिंघल, डॉ. मधु जैन, नीतू शर्मा भी उपस्थित रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार महिला और बेटियों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। वही कार्यक्रम को अनु कक्कड़, डॉ. कल्पना सैनी, समाज सेविका मनीषा बत्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि महिला महा सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित किया है कि वास्तव में प्रदेश की सरकार महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा के हित में अनेकों कदम उठा रही है। यही कारण है कि आज महिलाएं

अपना स्वयं का रोजगार कर स्वावलंबी बन रही है। उन्होंने महिलाओं से भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर हर सर्वसमाज की स्वास्थ्य, शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में किरण आहूजा, किरण ग्रोवर, रीना, सपना भल्ला, विशाखा, निशा, शिवानी, प्रीति, हंसा, शिल्पी, मंजू रावत, गीता कार्की, वर्षा, संतोष गोयल, रत्नाकर बहन समेत बड़ी संख्या में सर्वसमाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share