रुड़की।
नीलम टाकीज के पास कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर अवैध तरीके से चल रहे एक भवन के निर्माण के मामले में अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही भवन पर सील लगाने की तैयारी कर रहा है।
बता दे कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नीलम टाकीज के पास कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर अवैध तरीके से एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने कई बार इस अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया है, लेकिन भवन स्वामी सत्ता का लाभ उठाकर मनमानी करते हुए बार बार निर्माण कार्य शुरू कर देता है।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता राजा त्यागी ने इस अवैध निर्माण को तोड़ देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने इन सभी को समझाकर अवैध कार्य को रुकवा दिया था और भवन स्वामी को निर्माण नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। आज मंगलवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के एई डीएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध निर्माण कार्य की जिलाधिकारी ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद 13 जून को रिपोर्ट दे दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश आने के बाद भवन को सील कर दिया जाएगा।