रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और मृतक महिला के परिजनों को बामुश्किल शांत कराया। बताया गया है कि मृतक महिला के 7 बच्चे हंै, जिनका रो-रो कर बुरा हाल हैं।
बताया गया है कि नाजिया पत्नि अब्दुल मलिक निवासी बेडपुर कलियर को रात 11 बजे बेडपुर चैक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसर अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं आया। अस्पताल के स्टाफ ने ही महिला की प्रंेग्नेंसी के लिए दर्द के इंजेक्शन लगाये। आरोप है कि महिला दर्द से तड़पती रही और अस्पताल स्टाफ इंजेक्शन लगाता रहा, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया। महिला ने बाद में दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार मौके पर एकत्र हो गये और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ओर सीएमओ को भी फान किया गया। हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फारार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल उन्होंने परिजनों को शांत किया। महिला के पति का कहना है कि उनके 7 बच्चे है और अब बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि महिला की मौत में अस्पताल स्टाफ की बड़ी लापरवाही रही। कहा कि उनकी ओर से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। उन्होंने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share