रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सुबह के समय एक बड़ा भीषण हादसा हो गया, जहां एक बस अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।
बताया गया है कि आज मंगलवार की सुबह विजयनगर कॉलोनी के पास एक भीषण हादसा हो गया, जहां बाइक को ओवरटेक करते समय एक बस ने टक्कर मार दी, जिसमें पंकज पुत्र सुंदर सिंह निवासी खानपुर, टीकाराम पुत्र लोकमणि कापड़ी निवासी शिवाजी कॉलोनी, ढंडेरा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आकाश पुत्र ब्रजपाल निवासी मोहनपुरा घायल बताए गए है। इस भीषण हादसे के बाद जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। वहीं घटना के बाद कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं उन्होंने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। सुबह के समय हुए इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share