रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोर कॉलेज के 5 छात्रों को वीर माधोसिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून (पूर्व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय) में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्वर्ण पदक राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिह (से. नि.) द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षामंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर 2017 से 2021 तक अपने-अपने कोर्स में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की वरीयता श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र के साथ उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। कोर से स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले इंजीनियरिंग के छात्रा सृष्टि गोयल, नितिन कुमार, श्रुति जैन है। वही मैनेजमेंट में शाताक्षी जिंदल एवं निलाक्षी चौहान रहे। नीलक्षी चौहान स्नातक स्तर पर भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता रही। शाताक्षी जिंदल कुछ कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के.आर. अंसारी को डॉक्टरेट की उपाधि एवं रिमी छाबड़ा को एमटेक के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इन सभी अवार्ड व स्वर्ण पदक मिलने से कोर प्रबंधन शिक्षकों एवं छात्रों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर कोर के अध्यक्ष जैसी जैन एवं शीर्ष प्रबंधन ने सभी कोरियंस को बधाई दी एवं इसका श्रेय कोर के शिक्षकों के कठिन परिश्रम एवं छात्रों की लगन एवं कड़ी मेहनत को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य साधारण लक्ष्य रखकर नहीं करना चाहिए, अपितु सभी कार्य उच्च लक्ष्य निर्धारित कहीं करनी चाहिए।