रुड़की। (आयुष गुप्ता )
निर्माणाधीन गुर्जर भवन आसफ नगर रुड़की पर चौधरी राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट की अध्यक्षता में गुर्जर मिलन समिति की एक बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन महासचिव अंतर पाल सिंह ने किया। बैठक में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के विषय पर विचार विमर्श किया गया। सम्मान समारोह दिनांक 19 फरवरी दिन रविवार 2023 को समय 10:00 बजे निश्चित किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मान समारोह निर्माणाधीन गुर्जर भवन पर किया जाएगा तथा हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड 60% या उससे अधिक अंक हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड 75 %प्रतिशत या उससे अधिक इंटरमीडिएट भी इसी प्रकार से स्नातक स्नातकोत्तर पीएचडी भी 60% या उससे अधिक जनपद स्तर से ऊपर का कुशल खिलाड़ी का प्रमाण पत्र टेक्निकल डिप्लोमा बीएड मेडिकल में चयनित एवं अन्य विशेष प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं व राजकीय सेवा में चयनित बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों जो इस बार चुनाव में चुने गए हैं। उनका भी सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा। इसके साथ बैठक में 23-24 दिसंबर को फरीदाबाद सूरजकुंड में हुए गुर्जर महोत्सव की सराहना करते हुए प्रस्ताव किया गया कि गुर्जर महोत्सव का आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं। उन्होंने गुर्जर समाज का गौरव बढ़ाया है। गुर्जर समाज समस्त भारत का एक मंच पर उपस्थित हुआ, जिससे गुर्जर समाज की एकता कल्चर उनका योगदान हमारे देश के प्रति अहम है। गुर्जर महोत्सव से पूरे देश में एक मैसेज गया है। गुर्जर मिलन समिति रुड़की गुर्जर महोत्सव के आयोजकों का साधुवाद, स्वागत व अभिनंदन करती है। बैठक में शहीद राजा विजय सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवकुमार हामड़ा को अपने कार्य क्षेत्र में अति उत्तम कार्य हेतु मुंबई में सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गुर्जर मिलन समिति ने शिवकुमार को भी बधाई एवं अभिनंदन किया। गुर्जर मिलन समिति के संरक्षक ने अपने विचारों में निर्माणाधीन गुर्जर भवन में निर्माण कार्य सुचारू चलता रहे और इसके लिए समस्त कार्यकारणी अध्यक्ष महासचिव व ल कोषाध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। अलंकरण समारोह एक भव्य समारोह हो इसके लिए हम सब एक साथ हैं। 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस को सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। आज की बैठक में चौधरी राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, अंतर पाल सिंह चौधरी, अनिल कुमार, मास्टर दिनेश सिंह बिजोपुरा, ओंकार सिंह चौहान, विजय पाल सिंह चौहान, जगत सिंह आर्य, शिवकुमार हामड़ा, सतीश चौधरी, मास्टर संजय कुमार, के पी सिंह, विक्रम सिंह, शक्ति सिंह, नीरज चौहान, सतीश चौधरी, नरेंद्र शास्त्री, संजीव नागर, वीर सिंह पवार, डॉ. विवेक, रविंद्र कुमार इंजीनियर, डॉक्टर पीतम सिंह आदि मौजूद रहे।