रुड़की।
विगत 2 वर्षों से स्थगित चला आ रहा ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह इस बार 19 सितंबर 2021 को श्री गार्डन निकट जैन मंदिर आदर्श नगर में आयोजित होने जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की (पंजीकृत) के संयोजक पंडित नितिन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदन कौशिक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष पंडित सतीश कुमार शर्मा द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटर में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएससी/आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा 2020-21 कक्षा 10 में कम से कम 7 सीजीपीए तथा कक्षा 12 में कम से कम 70% प्राप्तांक प्राप्त किए हो, इसके अलावा आईआईटी, एनआईटी एमबीबीएस, बीएएमएस, आईआईएम, आईएएस, पीसीएस, एवं सीडीएस में वर्ष 2020-21 में चयनित छात्र छात्राएं तथा वर्ष 2020-21 में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं तथा राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद, संगीत, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के 70 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को भी सम्मान दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से कार्यक्रम स्थगित होने के कारण जो बच्चे हाईस्कूल और इंटर में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रुड़की कितहसील क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों के लिए रखा गया है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष पंडित सतीश कुमार शर्मा, पंडित अरुण कुमार शर्मा महामंत्री, पंडित राकेश शुक्ला कोषाध्यक्ष, पंडित नितिन शर्मा संयोजक, पूर्व सभासद जेपी शर्मा, शोभित गौतम, पंडित सौरभ भूषण शर्मा, अंकित शर्मा, विनोद शर्मा, डॉ. नवनीत शर्मा, पंडित सुधांशु वत्स, पंडित बिट्टू शर्मा, पंडित पंकज गोड, सतीश कौशल, अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share