Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस, 21 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस, 21 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में 14 से 21 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न दिवसों में आशु भाषण, दोहा-चौपाई वाचन, वाद-विवाद, श्रुत लेख, काव्य पाठ, चित्रकला, लघु नाटिका एवं संचालन प्रतियोगताओं का आयोजन किया जायेगा। आज हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हिन्दी सप्ताह के प्रथम दिवस आज हिन्दी विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। आचार्य तिलक राम चौहान ने हिन्दी दिवस के अवसर पर कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा हैं, इसका प्रचार और प्रसार करने का हम सभी संकल्प ले। विद्यालय प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसका सम्मान बनाए रखना हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है। अतः हमें अपने दैनिक बोल-चाल एवं कार्य व्यवहार में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। हिन्दी हमारे विचारों, व्यवहारों को व्यक्त करने हेतु एक बड़ा शब्दकोष रखती है। हिन्दी विश्व की एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसमें मानव व्यवहार एवं भाव के लिए पर्याप्त शब्द है। जो हिन्दी को प्रिय, मधुर एवं सरल बनाते है। उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की बौद्धिक, शैक्षिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह एवं लगन से प्रतिभाग करना चाहिए। इससे विद्यार्थियों के अन्दर आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं प्रतिभा विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share