रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज शाम के समय कस्तूरी नर्सिंग होम के बराबर में फिजियो थेरेपी सेंटर के बाहर बैठे कई जिम्मेदार लोग उस समय बिजली के तारों से निकली चिंगारियों की चपेट में आने से बच गए, जब वे फिजियोथेरेपी के लिए बाहर बैठे हुए थे।
फिजियो थेरेपी सेंटर के संचालक मनीष सैनी तथा उनके बराबर में पान विक्रेता पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां 10-15 दिनों से 11000 की विद्युत लाइन के तार आपस में मिले हुए हैं, जो टकराकर नीचे चिंगारी गिराते हैं। कई बार लोग इससे घायल भी हुए हैं और जब हमने शिकायत की तो अभी तक भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यदि विद्युत तारों में फासला नहीं दिया गया, तो किसी भी समय आपस में टकरा कर तार नीचे गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है । सभी लोगों में तारों से निकली चिंगारी नीचे गिरने से अफरा-तफरी मच गई।