रुड़की। ( बबलू सैनी ) सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आज केंद्रीय विद्यालय-2 रुड़की में सम्मानित किया गया। उच्च माध्यमिक स्तर पर विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के तीन-तीन सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं में कु. मानसी यादव, रीतिक पुण्डीर एवं नवनीत सिंह तथा वाणिज्य वर्ग में गौरव कुमार, अजय कुमार एवं आरजू साही के साथ-साथ 10वीं कक्षा के टॉपर हरिओम मिश्रा, अवनी त्यागी, किरण बिष्ट व सूर्यांश गर्ग को आज विद्यालय में परिजनों सहित आमंत्रित किया गया था।
पुस्तकालय कक्ष में प्राचार्य अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी विद्यालय के अच्छे वातावरण एवं शैक्षिक गुणवत्ता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कु. मानसी यादव जिन्होंने विज्ञान एंव वाणिज्य वर्ग में मिलाकर विद्यालय टॉप किया हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया। उनके पिता बैंक कर्मी संजय यादव ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ने-पढ़ाने का अच्छा वातावरण दिया जा रहा हैं। अवनी त्यागी के पिता शिक्षक संजीव त्यागी ने अपनी पुत्री की सफलता के लिए विद्यालय प्राचार्य व स्टाफ का आभार जताया। प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की है कि विद्यालय का शैक्षिक वातावरण अच्छा रहे। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ-साथ श्रीमति अचला गर्ग, श्रीमति प्रियंका सिंघल, श्रीमति सीमा अग्निहोत्री, घनश्याम बादल एवं विकास कुमार शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।