रुड़की।
शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सिंचाई विभाग SWIC की बिल्डिंग में जो कोविड-19 जांच केंद्र प्रशासन की मदद से बनाया गया था। वहां कोविड मरीजों की देखभाल, वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 टेस्टिंग जारी है। शनिवार 24 अप्रैल में 240 लोगों की टेस्टिंग की गई तथा 50 कोविड वैक्सीन लगाई गई थी। विधायक प्रदीप बत्रा एवं सहयोगी संस्थाएं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब मिड टाउन एवं गैब्रियल लाइट एलुमनी एसोसिएशन आदि के सहयोग से हेल्पिंग हैंड कोविड सेल का संचालन किया जा रहा है। रविवार को भी 260 लोगों की टेस्टिंग को गयी तथा 52 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगाई गई।
विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि जो भी कोरोना मरीज यहां पर आ रहे हैं, उसमें से 5 से 6 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था तथा डॉक्टर्स की टीम की व्यवस्था भी लगातार जारी है। इसी के साथ-साथ विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर वासियों से अनुरोध किया कि वह अपना व अपने परिवार का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें। मास्क अवश्य लगाएं तथा बिना कार्य के इधर-उधर निकलने से बचें। सभी के सहयोग से ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share