देहरादून।
रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने को लेकर शासन के निर्देश पर ड्रग विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। इसी क्रम में आज विभाग की टीम ने देहरादून में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज सिंह की अगवाई में छापेमारी की। एफडीए आयुक्त व प्रभारी सचिव पंकज पांडेय व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने प्रदेशभर में ड्रग इंस्पेक्टर्स को रेमिडीसीवीर समेत कोरोना व अन्य दवाओं की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दे रखे है। इसी कड़ी में आज देहरादून में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने दर्जन भर से ज्यादा केमिस्ट शॉप्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष रूप से उन दुकानों का निरीक्षण किया जिनको रेमिडीसीवीर की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है। इन दुकानों पर जाकर नीरज कुमार ने पूरा डाटा तलब किया और खुद मरीजों के तीमारदारों को फोन करके पूछा कि उन्हें इंजेक्शन मिला या नहीं। अगर मिला तो तय दाम ही लिए गए या नहीं। नीरज के मुताबिक इंस्पेक्शन व लोगों को फोन करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सही दाम पर उन्हें इंजेक्शन मिला।