रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की महापौर गौरव गोयल के प्रकरण को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई है, इसे लेकर महापौर और विपक्ष हाईकोर्ट की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि आखिर फैसला किस पक्ष में आएगा। इसका इंतजार रुड़की शहर की जनता को भी है। क्योंकि विगत 15 मई को सरकार द्वारा हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान महापौर रुड़की पर कार्रवाई की स्थिति से अवगत कराना था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से महापौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद आज इस प्रकरण में हाईकोर्ट की विपिन सांघी व आलोक कुमार की वर्मा की खंडपीठ द्वारा फैसला लिया जाना है। सूत्रों की माने तो रुड़की महापौर की फाइल 20वें नंबर पर लगी हुई है और किसी भी समय उनकी फाइल पर सुनवाई शुरू होने वाली है।
ज्ञात रहे कि हाईकोर्ट की ओर से 13 अप्रैल के आदेश में महापौर रुड़की पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही बताए गए थे और इस प्रकरण में कार्रवाई हेतु हाईकोर्ट द्वारा सरकार को निर्णय के लिए कहा गया था। लेकिन 15 तक सरकार ने इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नही की।
यह है मामला……
महापौर गौरव गोयल ने भूमि की लीज बढ़ाने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग की। यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली गयी। मेयर के वॉइस सैंपल की फोरेंसिक लैब में जांच की गई। आवाज मेयर की ही पाई गई।
गौरतलब है कि रुड़की निवासी अमित अग्रवाल ने मेयर के पद के दुरुपयोग के मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। इसके अलावा भाजपा पार्षदों ने भी मेयर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। 2019 में मेयर बने गौरव गोयल का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा मेयर ने अपने कर्मचारी को झूठे केस में फंसा दिया। इसके बाद उसकी पत्नी पर शारीरिक सम्बंध स्थापित करने का दबाव बनाया और कहा कि इसके बाद ही केस वापस लूंगा। दोनों तरफ से मुकदमेबाजी भी हुई। पुलिस ने इस मामले में भी मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तथा बाद में अंतिम रिपोर्ट लगा दी। निचली अदालत ने इस रिपोर्ट को निरस्त कर दोबारा जांच करने के आदेश दिए। इस मामले में रुड़की के मेयर गौरव गोयल का कहना है कि दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए थे। तथ्य पेश करते हुए कहा कि इसी साल फरवरी माह में रुड़की कोर्ट में दोनों मुकदमों का निस्तारण हो गया। इस मुद्दे पर अब कोई झगड़ा नहीं।