रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मेयर गौरव गोयल ने कहा कि स्वस्थ बच्चे स्वस्थ परिवार एवं समाज के लिए आवश्यक है। उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में आयोजित स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए दर्जनों बच्चों एवं अभिभावकों को अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि परिवार एवं समाज को स्वस्थ्य एवं प्रगतिशील बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बच्चों के अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे स्वस्थ होने के साथ ही बड़े होकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला, पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक, सुभाष सरीन तथा कार्यक्रम संयोजक डाॅ. राकेश त्यागी ने भी प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनको स्वस्थ रहने के प्रति उनके अभिभावकों से नन्हे-मुन्ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व अन्य कई ऐसे विषयों पर ध्यान आकर्षित करने का आहवान किया, जिससे बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रुप से पढ़ने वाले दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वरलाल शास्त्री, समाजसेविका पूजा नंदा, संजय गर्ग, पार्षद डाॅ. नवनीत शर्मा, शक्ति राणा, मंजू भारती, अनूप राणा, वीरेंद्र गुप्ता, अजय प्रधान, सावित्री मंगला आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिशुओं को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा बच्चों की जांच भी कराई गई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share