रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार लोकपाल मिथलेश तोमर को बूडपुर नूरपुर गांव में मनरेगा कार्यों में अनियमित्ता के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी। जिस पर वह आज शिकायत से संबंधित मामले की जांच करने गांव पहंुची और मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। इनमें दो कार्य समतलीकरण तथा दो कार्य पाईप लाईन से संबंधित थे। इस संबंध में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए लोकपाल मिथलेश तोमर ने बताया कि चारों कार्य मौके पर पाये गये। पत्रावलियों में जांच के बाद यदि कोई खामियां पाई जाती हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण का भरोसा दिया। इस मौके पर राजीव कुमार ग्राम विकास अधिकारी, अरविंद मलिक, अंकुर कुमार कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, कैलाश चंद रोजगार सेवक, मनोज सैनी कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, अजय कुमार पूर्व प्रधान के अलावा शिकायतों से संबंधित व्यक्ति तथा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।