रुड़की।
हरिद्वार लोकपाल मिथिलेश तोमर ने आज शेरपुर खेलमऊ में सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


ज्ञातव्य रहे कि शेरपुर खेलमऊ से पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी हरिद्वार, सीडीओ को लगातार विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मिल रही थी, इसको दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक नारसन के सभी अधिकारियों को मौके पर तलब करते हुए लोकपाल मिथलेश तोमर ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य में अगर कोई त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी उत्तरदाई होगा। निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बरती जाएगी, यदि किसी निर्माण कार्य में धांधली या भ्रष्टाचार पाया जाएगा, तो उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यो में यदि भ्रस्टाचार होगा तो, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसकी एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकार नारसन खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव, तकनीकी अधिकारी के अलावा झबरेड़ा की पुलिस भी मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share