रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
संपूर्ण भारत में मनाए जाने वाले ‘हरेला’ त्यौहार को आज धूमधाम से मनाते हुए रुड़की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज सैनी के नेतृत्व में बच्चों के उद्यान में दर्जनों वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महासचिव संगठन जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि वृक्ष ही हमारा जीवन है और वृक्ष ही इस पृथ्वी की खूबसूरती को बढ़ाता है। जीवन जीने के लिए जिस ऑक्सीजन की हमें आवश्यकता होती है, वह हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती हैं। वृक्ष हमारी जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड का सेवन अपने भोजन के रूप में करते हैं और हमें जीवन स्रोत ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी ने कहा कि वृक्ष ही हमारी धरती से मजबूत पकड़ कर बड़े-बड़े पहाड़ों एवं मैदानों को बांध कर रखते हैं। संपूर्ण वन्य जीवन इन वृक्षों पर ही आधारित है। इन्हीं वृक्षों से हमें सभी प्रकार के जीवन रोगों को एवं जीवन जीने के लिए फल एवं औषधियां प्राप्त होती हैं। प्रधान भंवर सिंह ‘मुंडलाना’ ने कहा कि आज नए युग की शुरुआत को लेकर हर तरफ वृक्षों को बेरहमी से काटा जा रहा है। यदि वृक्ष नहीं होंगे, तो धरती पर जीवन समाप्त हो जाएगा। इसलिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि हम अपने आने वाले भविष्य को जीवन जीने के लिए अच्छी हवा, फल एवं औषधियां प्राप्त करवा सकें। इस अवसर पर रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, महासचिव संगठन जगदेव सिंह सेखों, प्रधान भंवर सिंह मुंडलाना, राजा जोशी, दीपक शर्मा, ललित सिंह बिष्ट, भावना बहुगुणा, प्रेम उनियाल, विपिन प्रजापति, कुं एकता, महावीर सिंह, अवनीत भारती, मोहन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।