रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
चौधरी हरचन्द सिंह आत्मा राम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में सोमवार को हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संस्थान के शिक्षकों, चिकित्सकों एवं छात्रों ने वृक्षारोपण किया और प्रकृति के बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्वाड्रा संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड अपने तीज त्योहारो एवं लोक पर्वों के लिए विश्वविख्यात है। यहाँ मनाए जाने वाले लोक पर्वो में प्रकृति के प्रति अनूठा प्रेम दिखता है। जिसमें हरेला पर्व एक विशेषतः पर्व है, जो पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोडने के लिए पारम्पारिक पर्व है। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व की परम्परा बहुत पुरानी है। बदलते वक्त के साथ इसे लोक पर्व के रुप में पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ प्रदेश भर में मनाया जाता है जिस श्रृंखला में आज क्वाड्रा संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान ने औषधीय एवं छायादार बीस वृक्षों का रोपण किया व संस्थान के समस्त चिकित्सक, शिक्षक एवं छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जीवन के शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करने की शपथ ली। प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. शेरोन प्रभाकर, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. पियूष कपिल, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. अनुरिता गुप्ता, डॉ. दिपिका वर्मा, डॉ. विद्यारानी जोशी, डॉ. गरीमा प्रतीक सिंह, डॉ. समीक्षा रोथान, डॉ. अतुल जोशी, डॉ. हिमाद्री, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. पूजा भण्डारी, डॉ. त्रिवेणी शास्त्री, दीपक कुमार, मानव, शाहिद, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।