रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज ओम श्री हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से कांवड़ पटरी स्थित नदी पुल के नजदीक विशाल कांवड़ भंडारे शिविर का आयोजन किया गया।

हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से शिव भक्तों के लिए प्रथम विशाल कांवड भंडारे शिविर का आयोजन मंडल के सरंक्षक सचिन गुप्ता व मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कांवड़ियों को भंडारा वितरण से पूर्व मां दुर्गा व भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर किया। शिविर शुभारम्भ का पूजन पं. जदगीश प्रसाद पैन्यूली द्वारा किया गया। मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि शिव भक्तों के लिए रुड़की में प्रथम बार हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं। जिसमें शिव भक्तों के लिए भंडारे के साथ-साथ रुकने की व्यवस्था भी मंडल की ओर से की गई हैं। मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कहा कि प्रतिदिन 10 से 12 हजार शिवभक्तों के लिए सुबह, दोपहर व शाम को भोजन की व्यवस्था की गई हैं। जिसमें सभी शिव भक्त यहां पर रुककर भोजन कर सकते हैं। शुभारम्भ अवसर पर मंडल समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूजा-अर्चना में प्रतिभाग किया व कांवड़ियों को भंडारा वितरित किया। समिति द्वारा सहयोगी अतिथियों को भगवान शिव की सुंदर प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट की गई। इस अवसर पर एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान, कांग्रेस नेता सुभाष सरीन, लवी त्यागी, ईश्वर लाल शास्त्री, कलीम खान, मकसूद हसन, पूजा गुप्ता, रुचि चावला, सौरभ चौरसिया, अंकित चौधरी, सुनील सिंघल, अमित चौधरी, विभोर खन्ना, वैभव गुप्ता, मोहित अरोड़ा, दीपक कालरा, रीतू कंडियाल, अखिल अग्रवाल, जगदीश पैन्यूली, शशांक गोयल, जीत साहनी, वैभव जैन, पंकज सोनकर, प्रवीण कुमार, शिवम, राजू, सलमान, राधे आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share