रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
देर से ही सही लेकिन हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मोलाना जमील कासमी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज हो गया, इस दौरान बड़ी संख्या में बसपाई शामिल हुए।
रुड़की में मलकपुर चुंगी के समीप स्थित एक वेंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ही सबके हित सुरक्षित हैं और आज देश समझ चुका है कि अगर देश विरोधी ताकतों को खत्म करना है, तो बसपा सुप्रीमो के हाथो को मजबूत करना होगा। उन्होंने मौलाना जमील कासमी के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा कि पार्टी ने हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इस बार बसपा की जीत निश्चित है। लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि आज के हालात सबके सामने है और सभी समझते भी है, लेकिन उस पर अमल नहीं करते। उन्होंने हल्द्वानी मदरसे को तोड़े जाने के मामले में कहा कि वह अंग्रेजो के समय से 99 साल की लीज पर था, उसे तोड़ने का कोई ओचित्य नही था। उन्होंने मदरसे मामले में विपक्ष के विधायक सुमित हृदयेश पर सरकार से मिले होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही सदन में कांग्रेस विधायकों पर यूसीसी मुद्दे पर साथ न देने की बात कही। आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिमो की हितैषी बनती है, लेकिन सदन में उनकी आवाज उठाने से पीछे हटती है। कहा कि स्थानीय की बात तो लोग कहते हैं, लेकिन आज तक बसपा ने स्थानीय प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाया, लेकिन जनता ने नही जिताया। कहा कि मोहम्मद जमील कासमी हमारे पड़ोसी हैं, इन्हे जिताना होगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। लोकसभा प्रत्याशी मौलाना जमील कासमी ने कहा कि लोगों ने इतनी गर्मी में यहां आकर बता दिया है कि वह दिल से उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से देश में आए लोगों ने कई बार हिन्दू मुस्लिमो को लड़ाने का काम किया। लेकिन जब आजादी की लड़ाई लड़ी जानी थी, तो हिंदू मुस्लिम एक साथ होकर आगे आए और अंग्रेजों को देश से बाहर खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर एकजुट होकर देश में विरोधी ताकतों को हटाना है। इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के हाथों को मजबूत करना होगा, क्योंकि उनका शासन आज भी उत्तर प्रदेश के लोग याद करते हैं। उनके शासन में आमजन के अधिकार सुरक्षित थे और उनके समय में लॉ एंड ऑर्डर कायम रहा और नौकरशाही को कभी उन्होंने हावी नही होने दिया। इस अवसर पर भीम आर्मी से काज़ी रहमान ने बसपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में जिला प्रभारी दिनेश कुमार, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, उवेदुर रहमान उर्फ मोंटी, प्रदीप चौधरी, नईम कासमी, सुदेश कश्यप, बाबूराम, मुनेश सहगल, प्रदीप सैनी, राजदीप मेनवाल, अरशद, बलजीत, नत्थू सिंह, भूरा प्रधान, इमरान, फुरकान, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share