रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिरचंदी जिला पंचायत सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी अफीफा पुत्रवधू हाजी रिजवान का चुनावी अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। उन्हें जीत दिलाने के लिए हाजी रिजवान जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही लोगों से आने वाली 26 सितंबर को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य रही, तो उन्होंने क्षेत्र में चहुमुखी विकास किया। उन्होंने कहा कि एक मौका उन्हें दिया जाए ताकि वह भी इस क्षेत्र को विकास के मामले में पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज अनेक दलों के प्रत्याशी उनके बीच में आएंगे लेकिन आप लोगों को उनके झांसे में नहीं आना है और सारा वोट बसपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में ही डालना है। उन्होंने कहा कि यदि वह विजयी हुई, तो बसपा का बोर्ड बनेगा और जब बसपा का बोर्ड बनेगा तो तेजी के साथ विकास कार्य होंगे। यही नहीं जब सदस्य और अध्यक्ष एक ही पार्टी के होंगे तो, विकास चौगुनी रफ्तार से होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अफीफा के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान सभी ने अफीफा जिंदाबाद, हाजी रिजवान जिंदाबाद और सुबोध राकेश जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही सभी ने हाथ खड़े कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की।